भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें दूसरे टी20 मैच में मंगलवार को आमने सामने होंगी. दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी हैं. सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मेजबानों से भिड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी तैयार है. डरबन में खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश में धुल गया था. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है. टीम इंडिया को अगले साल आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आज वाले मुकाबले को मिलाकर अब सिर्फ 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरान भारतीय टीम कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें आजमाना चाहेगी. दूसरे टी20 मैच में ओपनिंग से लेकर विकेटकीपिंग तक कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथाप्पची करनी पड़ सकती है. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा या ऋतुराज गायकवाड़ पर किस्मत मेहरबान होगी. विकेट के पीछे ईशान किशन दिखाई देंगे या जितेश शर्मा को की खेलेगी किस्मत?
टीम के नियमित ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के वापस आने से प्लेइंग इलेवन में माथापच्ची करनी होगी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सामने जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में से किसी एक को चुनना होगा. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी. गिल खेलना तय है. ऐसे में दूसरे टी20 में गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.
No one would believe how you can use plastic bottles at home!
Story To Hear
by Taboola Sponsored Links
ऐसा इसलिए क्योंकि जायसवाल एक लेफ्ट हैंड आक्रामक ओपनर हैं. इसलिए भारतीय टीम लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन के साथ ओपनिंग में उतर सकती है. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की 5 पारियों में 138 रन बनाए थे. जबकि गायकवाड़ 223 रन के साथ सीरीज के सर्वाधिक स्कोर रहे. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जमाया था.
ईशान किशन या जितेश शर्मा? कौन संभालेगा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी?
भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए विकेटकीपर ईशान किशन और जितेश शर्मा में से किसी एक को चुनना मुश्किल चुनौती है. ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के 3 मैचों में 110 रन जुटाए थे वहीं जितेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टी20 मैचों में मौका दिया गया जहां उन्होंने क्रमश: 35 रन और 24 रन बनाए. ईशान किशन ने अभी तक खेले अपने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 796 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.