उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स की धारदार हथियार से वार कर के हत्या कर दी गई. जिस शख्स की हत्या की गई है, वह दलित है. उसके बेटे ने गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया है. युवती दूसरी जाति की थी. इसी बात पर गांव के दबंगों ने युवक के पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और दादी को भी जख्मी कर दिया, जिनकी हालत गम्भीर है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना मुंशीगंज कोतवाली के रामदयपुर गांव की है. यहां के रहने वाले दलित युवक सुनील को गांव के ही दूसरी जाति की लड़की से प्यार हो गया. घरवालों के खिलाफ जाकर दोनों ने इसी साल मार्च में शादी कर ली थी. लेकिन, इसके बाद से लड़के के घरवालों को धमकियां मिलनी शुरू हो गई. मृतक के बेटे का आरोप है कि ये धमकिया लड़की के परिवार वाले ही देते थे. इसी बीच, रविवार रात जब युवक के पिता रामसजीवन और दादी धनराजी सो रहे थे, तभी उनपरधारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इसके बाद लड़के के पिता की मौत हो गई और दादी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
मृतक के बेटे का आरोप
मृतक के बेटे सुनील का आरोप है कि गांव के जिस लड़की से हमने शादी की थी, वह हमारी जाति की नहीं है. इसको लेकर लड़की के घरवालों की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. लड़की के घरवालों ने ही हमारे पिता की हत्या की है.
पुलिस ने बताया
अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन के मुताबिक,मौके पर पुलिस की एक टीम भेजी गई थी. घरवालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की कई टीमेंआरोपियों की तलाश में जुटी हैं.