UP Police Bharti 2023: कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए इस डेट से शुरू हो सकता है आवेदन

UP Police Bharti 2023: कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए इस डेट से शुरू हो सकता है आवेदन

यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्तियों का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 62,624 खाली पदों पर भर्तियां होनी है. जिसमें कांस्टेबल के 52,699, जेल वार्डर के 2833, एसआई के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430 सहित कई पद शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से इन पदों पर भर्तियों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड इस माह के अंत तक इन भर्तियों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

क्या होगी आवेदन की योग्यता?

कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए स्नातक पास युवा आवेदन कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष और एसआई पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की जा सकती है. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है. विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद योग्यता व आयु सीमा क्या है यह स्पष्ट हो जाएगा.

ऐसे करना होगा आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

यहां कांस्टेबल/ एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

मांगे गए विवरण और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन

कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए हो सकता है. विज्ञापन के साथ परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *