इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट… दिल्ली-UP में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट… दिल्ली-UP में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह के समय उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई जिलो में घना कोहरा दिखाई दिया. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी और बिहार में ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया है. साथ ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है.


राष्ट्रीय राजधानी के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में पारा गिर रहा है. सर्दियां बढ़ रही हैं, लेकिन प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है. दिल्ली में मंगलवार को AQI 328 दर्ज किया गया. दिल्ली का AQI लगातार 300 के पार है. जो कि यह बहुत खराब श्रेणी में है. इसलिए मंगलवार सुबह भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई रही. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI लेवल कुछ इस प्रकार रहा है.


दिल्ली के इन इलाकों का AQI लेवल

आईटीओ में AQI का लेवल 332

आरकेपुरम में AQI का लेवल 355

पंजाबी बाग में AQI का लेवल 356

नेहरू नगर में AQI का लेवल 383

पटपड़गंज में AQI का लेवल 360

अशोक विहार में AQI का लेवल 360

सोनिया विहार में AQI का लेवल 350

जहांगीरपुरी में AQI का लेवल 374

रोहिणी में AQI का लेवल 322

विवेक विहार में AQI का लेवल 376

बवाना में AQI का लेवल 356

वजीरपुरी में AQI का लेवल 386

मुंडका में AQI का लेवल 356

आनंद विहार में AQI का लेवल 360 दर्ज किया गया.

तेज हवा के साथ दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का मानना है कि जब हवा की गति बढ़ेगी तभी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिल पाएगी. अगले 4 से 5 दिन में हवा की गति बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली के तापमान की बात करें तो सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम और न्यूनतम दोनों के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. आने वाले दिनों में सर्दियां और बढ़ेंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *