नई दिल्ली. टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट पर फोकस करना है. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस के रद्द हो गया. हालांकि, सीरीज में अभी दो टी20 मैच बाकी है. इसके बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी ब्लू आर्मी साउथ अफ्रीका को टक्कर देगी. भारतीय टीम का असली मिशन टी20 वर्ल्ड कप पर है. लेकिन इस मेगा इवेंट के से पहले टीम इंडिया के पास ज्यादा मैच नहीं बाकी हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत दौरे पर आएगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज होगी. बात करें इंग्लैंड की तो टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के अभी तक महज 5 टी20 मैच बाकी हैं. भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मेगा इवेंट से पहले आईपीएल से अपना ध्यान खींचेगें.
आईपीएल से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल
टी20 मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 12 दिसंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 14 दिसंबर
भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 जनवरी
भारत बनाम अफगानिस्तान- 14 जनवरी
भारत बनाम अफगानिस्तान- 17 जनवरी
वनडे मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 17 दिसंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 19 दिसंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 21 दिसंबर
टेस्ट मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 26 दिसंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 3 दिसंबर
भारत बनाम इंग्लैंड- 25 जनवरी
भारत बनाम इंग्लैंड- 2 फरवरी
भारत बनाम इंग्लैंड- 15 फरवरी
भारत बनाम इंग्लैंड- 23 फरवरी
भारत बनाम इंग्लैंड- 7 मार्च