मोबाइल बनाने वाली कंपनियां आए दिन नई तकनीक के साथ एक से बढ़ कर एक फोन को लॉन्च कर रही हैं. बात जब नया डिवाइस खरीदने की हो तो लगता है कितना अच्छा फोन मिल जाए जिससे कि पैसे बर्बाद न हो. कई बार तो कुछ फोन पसंद भी आ जाते हैं लेकिन हमें लगता है लेटेस्ट मॉडल खरीदने में ही फायदा है. हालांकि कुछ लोग जल्दबाज़ी में गलत फैसला कर लेते हैं और फिर देखते हैं कि बाज़ार में गजब के फोन आ गए हैं.
इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सिर्फ अगले हफ्ते तक रुक जाना चाहिए. दरअसल अगले हफ्ते कई दमदार फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है.
iQOO 12: आईकू को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. आने वाला iQOO 12 भारत में स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला फोन बन जाएगा और साथ ही पिक्सल सीरीज़ के अलावा ये पहला फोन होगा जो कि एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा. इस फोन में 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है.
फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्पी कैमरा मौजूद होगा. फोन की सबसे खास बात 120W की फास्ट चार्जिंग है. फोन को 50,000 रुपये वाली रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo X100, X100 Pro: लिस्ट में वीवो X100 सीरीज़ के दो फोन लॉन्च किए जाएंगे. कंफर्म हुआ है कि इस सीरीज़ के दोनों X100 और X100 Pro को 14 दिसंबर को पेश किया जाएगा. इन फोन को मीडियोटेक Dimensity 9300 SoC के साथ पेश किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि फोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है. ये फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
06
फोन में ट्रिपल कैमरा मिलता है जो कि 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ आएगा. ये दोनों फोन 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरे के साथ आएंगे. इसका प्रो मॉडल 5400mAh बैटरी और 120W वायर चार्जर के साथ आएंगे. इस सीरीज़ को 45,000 रुपये की रेंज में पेश किया जाएगा.
Realme C67 5G: लिस्ट में तीसरा फोन C67 5G फोन है. रियलमी के इस फोन को 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा. फोन को लेकर ये खास जानकारी मिली है कि ये सबसे पतला 5जी फोन होगा. इसे 7.89mm की स्लिम बॉडी मिलेगी.