Market Record High: रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, पहली बार 70 हजार का आंकड़ा किया सेंसेक्स ने पार

Market Record High: रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, पहली बार 70 हजार का आंकड़ा किया सेंसेक्स ने पार

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन ही रौनक छाई हुई है। सेंसेक्स ने सुबह ही गजब का कारोबार करते हुए 70 हजार का आंकड़ा पहली बार पार कर लिया है। सेंसेक्स ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर हासिल कर इतिहास रच दिया है। पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि सेंसेक्स 70 हजार का आंकड़ा पार कर सकता है। 

इसी कड़ी में सोमवार 11 दिसंबर को जैसे ही शेयर बाजार और सेंसेक्स खुला, इसने 9.55 मिनट पर 70,048.90 का स्तर हासिल किया। इसी के साथ सेंसेक्स ने बेहद मजबूत शुरुआत की है। वहीं निफ्टी बैंक की शुरुआत 300 के साथ हुई है। इसी के साथ निफ्टी 21,000 के स्तर के पार पहुंचा है। जानकारी के लिए बता दें की सेंसेक्स  0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबारी सप्ताह के पहले दिन खुला। इसका स्तर 69,925 पर था। जबकि निफ्टी बेहद हल्की गिरावट के साथ खुला था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में अपनी बढ़त को मामूली रूप से कम करके 69,958.13 अंक पर आ गया। 

शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में यह 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह के रुझान को दर्शाते हुए 50 शेयर वाला निफ्टी 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई। निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *