कौशांबी जिला जेल में निरुद्ध बंदियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के प्रयास के तहत कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की पहल पर तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है।
सांसद विनोद सोनकर ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय योजना के तहत जेल में निरुद्ध बंदियों को भी जीवन जीने का अधिकार है और उनका मानसिक तनाव दूर करने एवं उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के लिए तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है।
जिला जेल अधीक्षक भूपेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर एवं सांसद विनोद सोनकर की पहल पर जिला जेल में राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम के जरिए बंदियों के मन में अपराध बोध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जेल में 788 बंदी हैं और इन सभी ने रामकथा आयोजन में भाग लिया।