New Delhi: भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बढ़ रही चमक, टी20 वर्ल्ड कप में इस शर्त पर कर सकते हैं टीम इंडिया की अगुआई

New Delhi: भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बढ़ रही चमक, टी20 वर्ल्ड कप में इस शर्त पर कर सकते हैं टीम इंडिया की अगुआई

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. अब वह साउथ अफ्रीका में टीम को लेकर पहुंच चुके हैं जहां भारतीय टीम मेजबानों के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सूर्या ने अपने घर में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की है उससे बीसीसीआई को इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर एक नया विकल्प मिल गया है. हालांकि सूर्या के लिए कप्तानी करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह पहले भी टीम की अगुआई कर चुके हैं. सूर्या पिछले कुछ वर्षों में कैसे आगे बढ़ते गए और वह क्यों अगले साल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं, आइए जानते हैं.

33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 6 महीने बाद टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. वैसे टी20 में पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं लेकिन भारत का यह ऑलराउंडर इस समय चोटिल है. उनकी चोट कब तक ठीक होगी, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता. बीसीसीआई (BCCI)  विश्व कप में रोहित को कमान देने की फिराक में है. लेकिन रोहित 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट से दूर हैं. ऐसे में शायद ही वह टी20 में कप्तानी के लिए दोबारा हामी भरें. इससे संकेत मिल रहे हैं कि बीसीसीआई के पास सूर्या ही एक विकल्प बचेंगे. भारतीय बोर्ड लगातार दूसरी टी20 सीरीज में सूर्या को मौका देकर शायद उन्हें विश्व कप के लिए तैयार कर रही है.

अंडर-23 इमर्जिंग कप और रणजी ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं सूर्या

सूर्या का टी20 में बतौर बल्लेबाज रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह बतौर कप्तान भी अपने इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में सफल रहे. उन्होंने इससे पहले साल 2013 में एसीसी अंडर-23 इमर्जिंग टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई की कप्तानी की है. साल 2015 में सूर्या ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह आदित्य तारे को कमान दी गई थी. सूर्या बतौर कप्तान काफी परिपक्व हैं. यदि वह साउथ अफ्रीका में टीम को टी20 सीरीज जिताने में सफल हो जाते हैं तो फिर बीसीसीआई पंड्या की गैर मौजूदगी में सूर्या को कप्तानी सौंप सकती है.

सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बतौर बैटर सूर्या टी20 की तरह वनडे में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. उन्होंने 58 टी20 मैचों में 171.71 की स्ट्राइक रेट से 1985 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है जबकि वनडे में 37 मैचों में उनके बल्ले से 773 रन निकले हैं जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल है. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन रहा है. उन्होंने अभी तक एक टेस्ट मैच खेला है. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *