भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द, कहा- आसानी से नहीं मानूंगा हार 88 मैच... 6500 से ज्यादा रन, फिर टीम में जगह नहीं

भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द, कहा- आसानी से नहीं मानूंगा हार 88 मैच... 6500 से ज्यादा रन, फिर टीम में जगह नहीं

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ करने वाले बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को अभी भी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार है. ईश्वरन इंडिया ए की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही सीनियर नेशनल टीम में डेब्यू करेंगे. 28 साल के इस टॉप ऑर्डर बैटर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चयन हुआ है. हालांकि वह खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, क्योंकि चोट की वजह से वह विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. दांए हाथ के बैटर ईश्वरन का कहना है कि वह इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं.

बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले टॉप ऑर्डर बैटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 88 मैच में 6500 से अधिक रन बनाए हैं. वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) और 2021 में इंग्लैंड में खेली गई 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल थे. मूल रूप से देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ने कहा,‘किसी भी खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य देश की तरफ से खेलना होता है. लोग मुझे भारतीय क्रिकेटर कहते हैं लेकिन अभी तक मैंने पदार्पण नहीं किया है. उम्मीद है कि ऐसा जल्द होगा.’

‘हार नहीं मानूंगा’

दाहिने हाथ में चोट के कारण यह 28 वर्षीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाया लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है. अंतिम एकादश में उनका चयन हालांकि फिटनेस पर निर्भर करेगा. अभिमन्यु ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘मेरा एकमात्र सपना देश की तरफ से खेलना है. मैं आसानी से हार नहीं मानूंगा और इसके लिए अपने प्रयास जारी रहूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही देश की तरफ से खेलूंगा.’

अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22 सेंचुरी जड़ चुके हैं

अभिमन्यु ईश्वरन ने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 6567 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान उनकी बैटिंग औसत 47.24 रही. ईश्वरन ने 29 नवंबर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश के खिलाफ 95 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे. बंगाल ने इस मुकाबले को 193 रन से अपने नाम किया.

Leave a Reply

Required fields are marked *