नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 भारतीय टीम बुधवार तड़के साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी. सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. ऐसे में भारतीय युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. साउथ अफ्रीका में हालांकि टीम इंडिया के लिए हमेशा से मुश्किलें पेश आई हैं. यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. रिंकू सिंह ने फ्लाइट के अंदर से सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) का यह पहला साउथ अफ्रीका दौरा है. 26 साल के इस बैटर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह , जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवि बिश्नोई भी पहली बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. टीम इंडिया की यंगिस्तान पूरे जोश में है और कुछ कर गुजरने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी में झंडे गाड़े थे वहीं गेंदबाजी में स्पिनर बिश्नोई और मुकेश कुमार ने प्रभावित किया.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) का यह पहला साउथ अफ्रीका दौरा है. 26 साल के इस बैटर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह , जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवि बिश्नोई भी पहली बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. टीम इंडिया की यंगिस्तान पूरे जोश में है और कुछ कर गुजरने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी में झंडे गाड़े थे वहीं गेंदबाजी में स्पिनर बिश्नोई और मुकेश कुमार ने प्रभावित किया.
टी20 सीरीज से होगी दौरे की शुरुआत
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 12 को ग्वेकबेरहा में होगा. तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरज की शुरुआत होगी. पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में जबकि दूसरा वनडे ग्वेकबेरहा में 19 को वहीं तीसरा वनडे पार्ल में 21 दिसंबर को खेला जाएगा. टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे के मौके पर खेला जाएगा. यानी 26 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेंचुरियन में भिड़ेंगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होगा.