लोहे जैसी बॉडी पर नहीं होगा असर! ये हैं दुनिया के सबसे रफ एंड टफ फोन, गिराओ या फेंको

 लोहे जैसी बॉडी पर नहीं होगा असर! ये हैं दुनिया के सबसे रफ एंड टफ फोन, गिराओ या फेंको

स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो लगता है कि कितना बेहतरीन फोन खरीद लिया जाए कि वह सालों-साल चल जाए. पैसा बर्बाद होने के डर से लोग तमाम तरह के रिसर्च के बाद ही कोई नया फोन खरीदते हैं. कई बार तो मन में ये भी सवाल आता है कि क्या कोई ऐसा रफ-एंड टफ फोन भी आता है क्या जिसे फेंक दो तब भी खरोंच न आए. वैसे तो भारत में कई तगड़े फोन मिलते हैं, लेकिन आइए हम आपको दुनिया के कुछ पावरफुल फोन के बारे में बताते हैं, जो किसी लोहे से कम नहीं है.

Doogee V Max: ये फोन IP68/IP69K रेटिंग के साथ आता है, और इसे MIL-STD पर टेस्ट किया है, जिससे कि ये कठोर स्थिति में भी टिका रह सकता है. ये फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है, जिसमें नाइट विजन कैमरा, लंबी बैटरी शामिल है. ये फोन 109 घंटे के टॉकटाइम के साथ आता है, और ये वाटरप्रूफ भी है. कंपनी का दावा है कि अगर ये गिर जाता है कि इसपर खरोंच नहीं आएगी. साथ ही ये 30 मिनट तक पानी में भी डूबा रह सकता है. इसमें 22000mAh की बैटरी मिलती है.

CAT S62 Pro: ये जबरदस्त कैमरे के साथ आता है, और इसमें ड्रॉप टेस्ट भी पूरा कर लिया है. इस फोन की बॉडी अल्यूमिनियम की है और इसपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है. इस फोन को 6 फीट से गिराकर भी टेस्ट किया गया है, और इसे शॉक प्रूफ बताया जाता है. फोन में IP68 और IP69K रेटिंग मिलती है.

UleFone Power Armor 16 Pro: इस रग्ड फोन में 9600mAh बैटरी मिलती है, और ये 52 घंटे कॉल टाइम के साथ आती है. फोन में IP68 और IP69K रेटिंग मिलती है. फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, और ये सिर्फ 4जी को सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy XCover 6 Pro: सैमसंग का ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, और ये शॉक प्रूफ के साथ आता है. ये 30 मिनट तक 5 फीट गहराई में रह सकता है. साथ ही इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी मिलती है. ये मॉडल रबर बंपर के साथ आता है जिससे कि गिरने पर भी इस फोन को कुछ नहीं होगा.  इसके अलावा ये भी जान लें कि इस फोन का इस्तेमाल हाथ में ग्लव्ज पहन कर भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *