शाओमी के रेडमी के फोन को लेकर लोगों में काफी चर्चा रहती है. कंपनी के फोन सीरीज़ को इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि ये सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं. इसी बीच कंपनी का एक और फोन काफी चर्चचा में है. शाओमी रेडमी K70 सीरीज़ को हाल ही में लॉन्च किया गया है, और इ सीरीज़ में Redmi K70e, K70 और K70 Pro शामिल है. खास बात ये है कि फोन के लॉन्च होते ही इसने अपने दिल में जगह बना ली है. लोग इस सीरीज़ को खूब पसंद कर रहे हैं, इस बात का पता इसक सेल से लग गया है.
गिज़्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक सेल के पहले ही दिन फोन ने रिकॉर्ड तोड़ सेल पूरी कर ली है. मालूम हुआ है कि सेल शुरू होने के 5 मिनट के अंदर ही इसने 6 लाख फोन की बिक्री पूरी कर ली है.
सेल शुरू होने पर रेडमी K70 सीरीज़ ने न सिर्फ 5 मिनट में 6,00,000 यूनिट की बिक्री पूरी कर ली, बल्कि ये भी देखा गया है कि ये संख्या 2022 में लॉन्च हुए रेडमी K60 सीरीज़ की सेल से डबल है. बता दें कि फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत 12GB+256GB के लिए 1,999 युआन (282 डॉलर), 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत 2,199 युआन (310 डॉलर) है.
कई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि पोको X6 Pro 5G को ग्लोबल मार्केट में रेडमी K70e की तरह पेश किया जाएगा. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि K70 Pro को पोको F6 Pro 5G के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया है.
रेडमी K70 प्रो इस सीरीज़ का किंग मॉडल है और इस फोन में इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है. वहीं रेडमी K70 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है.