इस सर्दी खरीद लें इलेक्ट्रिक रजाई, जीरो डिग्री में भी मिलेगी कमाल की गर्मी

इस सर्दी खरीद लें इलेक्ट्रिक रजाई, जीरो डिग्री में भी मिलेगी कमाल की गर्मी

उत्तर भारत में खासतौर पर जमकर सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और भी बढ़ जाएगा. ऐसे में लोग अब गीजर, हीटर से लेकर रजाई कंबल भी खरीदने में लग गए हैं. कई बार कड़ाके की ठंड में मोटी-मोटी रजाई भी काम करना बंद देती है. ऐसे में हम आपको यहां इलेक्ट्रिक रजाई के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें हैंडल करना भी काफी आसान होता है.

अमेजन जैसी वेबसाइट्स पर आपको ढेरों रजाई मिल जाएंगी जो इलेक्ट्रिक होती हैं. बहरहाहल हम आपको यहां Expressions Polar Electric Bed Warmer के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर को अभी अमेजन से 50 प्रतिशत की छूट के बाद 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस ब्लैंकेट MRP वाली कीमत 3,599 रुपये है. ये ब्लैंकेट सिंगल बेड साइज (150cms x 80cms) वाला है.

इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट में 3 हीट सेटिंग्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन के साथ 3 हीट सेटिंग्स दिए गए हैं. साथ ही ये ब्लैंकेट 12 Hours ऑटो-शट-ऑफ फीचर के साथ भी आता है.

अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ब्लैंकेट में चारों तरफ ठीक से गर्मी मिले. इसमें हीटिंग लेवल को सेट करने के लिए 2 फीट कंट्रोलर कॉर्ड और 6 फीट कंट्रोलर कॉर्ड मिलते हैं.

ये एक मेड इन इंडिया ISO सर्टिफाइड प्रोडक्ट है. इसका पावर कंजप्शन 70W है. ग्राहकों को ब्लैंकेट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. (नोट- हमने इस प्रोडक्ट को केवल जानकारी देने के उद्देश्य से बताया है. ग्राहक खरीदारी करने के लिए अपने विवेक का प्रयोग करें. )

Leave a Reply

Required fields are marked *