New Delhi: दोस्त की बहन से प्यार, धर्म को नहीं बनने दी दीवार, मुस्लिम लड़की से रचाया था ब्याह, बेहद फिल्मी है क्रिकेटर की लव स्टोरी

New Delhi: दोस्त की बहन से प्यार, धर्म को नहीं बनने दी दीवार, मुस्लिम लड़की से रचाया था ब्याह, बेहद फिल्मी है क्रिकेटर की लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज यानी 4 दिसंबर 2023 को 46 साल के हो गए. अगरकर का जन्म 1977 में बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदाबजी कई बार टीम इंडिया की नैया पार लगाई. अगरकर की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. वह अपनी दोस्त की बहन से मिले और पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे. अगरकर और फातिमा घडियाली ने साल 2002 में शादी की थी. दोनों का धर्म अलग था, ऐसे में इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की फातिमा घडियाली (Fatima Ghadially) से पहली मुलाकात साल 1999 में हुई थी. फातिमा अक्सर अपने भाई के साथ मैच देखने के लिए स्टेडियम जाया करती थीं. उसी दौरान अगरकर की मुलाकात फातिमा से हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदलते हुए देर नहीं लगी. अगरकर का जन्म एक मराठी पंडित की फैमिली में हुई थी. भारतीय क्रिकेटर के लिए फातिमा संग ब्याह रचाना आसान नहीं था. दोनों की फैमिली शादी के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे में दोनों ने इसकी परवाह किए बिना एक दूसरे संग जीने मरने की कसमें खाईं. दोनों 9 फरवरी 2002 को शादी के बंधन में बंध गए.

साल 2000 में अगरकर की मुलाकात फातिमा से हुई थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की फातिमा से मुलाकात साल 2000 में हुई थी. उस समय फातिमा एक निजी फॉर्म में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत थीं. फातिमा के भाई का नाम मजहर घडियाली है जो अगरकर के दोस्त थे. अगरकर और फातिमा का एक बेटा है जिसका नाम राज है.

अजीत अगरकर के नाम टेस्ट में एक शतक दर्ज है

221 इंटरनेशनल मैचों में 349 विकेट लेने वाले अजीत अगरकर 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. अगर ने टीम इंडिया की ओर से 1998 में टेस्ट में डेब्यू किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2006 में खेला. अगरकर ने 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट निकाले. इस दौरान उनके बल्ले से 571 रन निकले. 191 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अगरकर के नाम 288 विकेट दर्ज हैं. जबकि 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट में अगरकर एक शतक जड़ चुके हैं जबकि वनडे में उनके नाम 3 फिफ्टी दर्ज हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *