वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं. इससे लोगों की लाइफ बहुत आसान हो गई है, और यही वजह है कि इसके यूज़र कभी कम नहीं होते हैं. हर किसी के फोन में वॉट्सऐप तो यकीनन इंस्टॉल रहता है. वॉट्सऐप पर चैटिंग टाइमपास के लिए भी की जाती है और कई ज़रूरी काम के लिए वॉट्सऐप का ही काम पड़ता है. वॉट्सऐप पर कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए जाते हैं, जिससे काम बहुत आसान हो जाता है.
वॉट्सऐप कुछ मामलों के कई ऐसे सुविधा देता है जिससे कि अगर कोई परेशान कर रहा हो तो उससे बचा जा सके. यहां हम बात कर रहे हैं किसी को ब्लॉक करने की. लेकिन कई बार ये टेंशन भी बढ़ा देता है. हमें ये समझ में नहीं आता है कि हमें किसने ब्लॉक कर दिया है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सेकेंड भर में ये पकड़ सकते हं कि किसने आपको ब्लॉक कर दिया है.
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप उसकी चैट में जाकर देखेंगे तो आपको उसका ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखाई देगा. यानी कि न आप देख पाएंगे कि वह ऑनलाइन कब है या Last Seen क्या है.
हालांकि ये भी हो सकता है यूज़र ने Privacy Settings में कुछ बदलाव किया हो और अपना लास्ट सीन और ऑनलान स्टेटस हाइड किया हो.
अगर आपको डाउट होता है कि कहीं आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया गया तो उस शख्स को कॉल करके देखिए. अगर कॉल न लगे को समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.
तीसरा संकेत ये है कि आपको उस यूज़र की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी, या अगर किसी ने अपनी प्राफाइल फोटो चेंज की होगी तो वह भी आप नहीं देख सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो समझ जाइए कि आप ब्लॉक हो चुके हैं
तीसरा सबसे बड़ा संकेत है कि अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड कर रहे हैं और वह मैसेज सिर्फ एक टिक के साथ जा रहा है तो मतलब ऐसा हो सकता है कि आपको उस शख्स ने ब्लॉक कर दिया हो.