New Delhi: झारखंड सरकार से एसईपीसी को 428 करोड़ रुपये का ठेका मिला

New Delhi: झारखंड सरकार से एसईपीसी को 428 करोड़ रुपये का ठेका मिला

निर्माण एवं इंजीनियरिंग कंपनी एसईपीसी लिमिटेड को झारखंड सरकार से 427.9 रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को पहले श्रीराम ईपीसी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

परियोजना उन्हें झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली है। एसईपीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह ठेका ‘‘टर्नकी आधार पर इनटेक वेल के निर्माण’’ से संबंधित है। परियोजना को समझौते की तारीख से 27 महीने में पूरा किया जाना है।

Leave a Reply

Required fields are marked *