UP: शादी में खाने को क्यों दी ठंडी रोटी, भड़का दूल्हे का चाचा, रसोइए पर उड़ेल दिया खौलता तेल

UP: शादी में खाने को क्यों दी ठंडी रोटी, भड़का दूल्हे का चाचा, रसोइए पर उड़ेल दिया खौलता तेल

इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. शादी की तैयारियों में दूल्हा-दुल्हन और परिवारवाले तो लगे ही रहते हैं. साथ ही शादी में शामिल होने वाले रिश्तेदार भी समारोह में शामिल होने के लिए खासा उतावले रहते हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शादी समारोह में मेहमानों ने रसोइये पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया.

इसकी वजह कुछ और नहीं शादी समारोह में मेहमानों को खाने में गर्म ‘रोटियां’ नहीं मिल रही थी. इसी बात से रिश्तेदार नाराज थे. उन्होंने रसोइये पर खौलता हुआ तेल डालकर उसे बुरी तरीके से झुलसा दिया. रसोइये को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

देर रात के चलते रसोइये ने बुझा दिया तंदूर

यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार देर रात शादी समारोह में रसोइये पर खौलता हुआ तेल डाल दिया गया. जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में दूल्हे के चाचा इंद्रपाल पाली और कुछ अन्य मेहमान जब खाना खाने बैठे तो उन्होंने गर्म रोटियां मांगी. तब उन्हें बताया गया कि गर्म रोटियां नहीं मिल सकती हैं. रात बहुत हो गई है. तंदूर को बुझा दिया गया है.

वारदात के बाद मौके से फरार हुए रिश्तेदार

बस इसी बात पर दूल्हे के चाचा इंद्रपाल और अन्य मेहमान नाराज हो गए. वह और उसके साथी मेहमान रसोइये के पास गए और उस पर गर्म खौलता हुआ तेल डाल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस घटना पर पुलिस ने बताया कि पीड़ित रसोइये का नाम राजेश है. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस पूरे मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *