Fund for BJP:बीजेपी को फाइनेंशियल ईयर में मिला 720 करोड़ रुपये का चंदा

Fund for BJP:बीजेपी को फाइनेंशियल ईयर में मिला 720 करोड़ रुपये का चंदा

इस वर्ष अक्टूबर के महीने में ही निर्वाचन आयोग में चंदा रिपोर्ट को दाखिल किया गया है। निर्वाचन आयोग ने अब इस चंदा रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। इस सार्वजनिक हुई रिपोर्ट के बाद सामने आया है कि सत्तारुढ़ दल भाजपा को वर्ष 2022-23 के दौरान 719.83 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इस तरह देखा जाए तो भाजपा ही देश की सबसे धनी पार्टी बनी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारती एंटरप्राइजेज समर्थित ‘प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट’ ने 254.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रस्ट द्वारा चंदा कई किस्तों में दिया गया। राजनीतिक दलों को हर साल एक वित्तीय वर्ष में 20,000 रुपये से अधिक का चंदा देने वालों का विवरण निर्वाचन आयोग को जमा करना होता है।

बता दें कि चुनाव कानून प्रावधानों के मुताबिक 20 हजार रुपये से अधिक खर्च करने की अनुमति वाले चुनाव के लिए मिले चंदे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को दाखिल करनी होती है। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से पार्टी के चंदे में इजाफा हुआ है। पार्टी उसके बाद से लगातार शीर्ष पर काबिज है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *