24 घंटे से ज्यादा चली ED की कारवाई , किया सरकारी स्कूल की टीचर को अरेस्ट , शाइन सिटी स्कैम में करोड़ों रुपए निवेश करवाने के आरोप

24 घंटे से ज्यादा चली ED की  कारवाई , किया सरकारी स्कूल की टीचर को अरेस्ट , शाइन सिटी स्कैम में करोड़ों रुपए निवेश करवाने के आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ से आई ईडी की टीम ने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के घर पर छापेमारी की।इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के करीब 8 से 9 अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की और फिर शिक्षिका का डाक्टरी परीक्षण कराकर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि साइन सिटी घोटाला मामले में ईडी की टीम ने शिक्षिका को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थाना कोतवाली देहात इलाके में धियर महोलिया गांव में प्राथमिक विद्यालय कटैया की प्रधानाचार्य शशिवाला सिंह के आवास पर छापेमारी की। कल लखनऊ से आई ईडी की टीम ने कई घंटे तक शशिवाला सिंह के घर के सदस्यों से पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शशि वाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया और आज मेडिकल कॉलेज में शशि वाला सिंह का मेडिकल कराकर उन्हें अपने साथ ले गई है।बताया जा रहा है कि शशि वाला सिंह ने तमाम लोगों का पैसा साइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में निवेश कराया था।इस मामले की लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है और इसी मामले में शशि बाला सिंह को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल गिरफ्तार शशि वाला सिंह को डाक्टरी परीक्षण के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ लखनऊ ले गई है। 

विशेष - इस मामले के बारे में शशिबाला की बेटी रिचा सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं , ईडी को हमारे घर से कुछ हजार रुपए ही मिले हैं ।

इसी मामले को उठाने और शिकायत करने वाले अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव के हवाले से जो पता चला वो और भी चौंकाने वाला है । सतेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने शाइन सिटी के खिलाफ शिकायत की थी , बकौल सत्येंद्र नाथ शाइन सिटी स्कैम का मास्टरमाइंड नसीम है जो फिलहाल दुबई में हैं और पांच लाख का इनामी हैं। शशिबाला शाइन सिटी टीम में अटल एसोसिएट थी जिसका काम निवेशकों को मैनेजर से मिलवाना था । शशिबाला ने 2 करोड़ 90 लाख रुपए के आसपास शाइन सिटी में निवेश करवाया । 


Leave a Reply

Required fields are marked *