विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की शुरुआत हो चुकी है और हर खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा को साबित करने में लगे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी का 10वां मैच आज 23 नवंबर को कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के धाकड़ खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. कर्नाटक ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है.
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 402 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ ने शानदार शतक जड़ा. मयंक अग्रवाल ने 133 गेंदों में 157 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के जड़े. वहीं मयंक के साथी रविकुमार समर्थ ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 123 रन मारे. इसके अलावा देवदत्त पड्डिकल और मनीष पांडे ने भी कर्नाटक के लिए बढ़िया पारी खेली. पड्डिकल ने 71 रन बनाए जबकि मनीष पांडे ने तेजी से 23 रन ठोके.
बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत के लिए काफी कम मुकाबले खेल सके हैं. अब तक उन्हें 21 टेस्ट और 5 वनडे खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1488 और 86 रन बनाए हैं. आईपीएल में मयंक ने 123 मुकाबलों में 23 के औसत से 2601 रन बनाए हैं. 1 शतक भी जड़ा है. आखिरी बार साल 2022 में उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
खबर लिखने तक जम्मू कश्मीर ने एक विकेट गंवा दिया है. कामरान इकबाल 17 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. शुभम खजौरिया और विवरांत शर्मा मैदान पर टिके हुए हैं. शुभम 11 ओवर के बाद 29 पर हैं. वहीं विवरांत 30 रन पर नाबाद हैं.