बिग बैश लीग के 2024 सीजन की शुरुआत से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर राशिद खान ने चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि राशिद की पीठ में चोट है और वे बिग बैश लीग के आगामी सीजन में में नहीं खेल सकेंगे.अफगानिस्तान के इस स्टार लेग स्पिनर को ‘माइनर’ सर्जरी कराने की जरूरत पड़ेगी.
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग|07 को करीब 15 दिन में यह दूसरा झटका है, इससे पहले मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलने वाले हैरी ब्रूक भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स के टिम नीलसन ने राशिद के उपलब्ध न होने का टीम का बड़ा नुकसान बताया है. राशिद 2017-18 से इस टीम का हिस्सा हैं.शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में राशिद को दुनिया के सबसे अच्छे स्पिनरों में शुमार किया जाता है. वे टीम के लिए जरूरत के समय विकेट हासिल करते हैं और उनकी गेंदों को हिट करना भी विपक्षी बैटरों के लिए आसान नहीं होता.
नीलसन ने कहा कि एडिलेड स्टाइकर्स टीम से राशिद को प्यार है. हम जानते हैं कि बिग बैश लीग में खेलना वे कितना पसंद करते हैं.लेकिन लंबे खेल करियर के लिए चोट का इलाज करना भी उनके लिए जरूरी है और हम उनके फैसले के साथ हैं. राशिद के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो पांच टेस्ट में 34, 103 वनडे में 183 और 82 टी20I में 130 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. टी20 में कुल मिलाकर 410 मैचों में वे 18.3 के बेहतरीन औसत से 556 विकेट ले चुके हैं.
राशिद वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान टीम के सबसे कामयाब बॉलर साबित हुए थे, उन्होंने 9 मैचों में 35.27 के औसत से 11 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान 37 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.बैटिंग में छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 21 के औसत से 105 रन भी वे बनाने में सफल रहे थे.