वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 19 नवंबर को खत्म हुए. टूर्नामेंट में 10 टीमें उतरी थीं. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब जीता. 6 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप होना है. टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है. इसमें कुल 20 टीमें उतरेंगी. अब तक 18 टीमों ने क्वालिफाई भी कर लिया है. 2 टीमों पर फैसला जल्द हो जाएगा. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, तो पहली बार किसी इवेंट में 20 टीमें उतरेंगी. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अमेरिका में हो सकती है. हालांकि अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी लगातार छोटे देशों को मौका दे रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई. अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. पहले 4 सीजन 2007, 2009, 2010 और 2012 में टूर्नामेंट में 16-16 टीमों को मौका मिला. वहीं अंतिम 4 सीजन 2014, 2016, 2021 और 2022 में 16-16 टीमें टूर्नामेंट में उतरीं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान को एक-एक टाइटल मिला है. टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता.
20 टीमों के बीच 55 मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें, तो मुकाबले 4 से 30 जून तक होने हैं. 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. यानी हर ग्रुप में 5 टीमें रहेंगी जबकि सभी को 4-4 मैच खेलने हैं. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी. यहां भी 2 ग्रुप होगा. हर ग्रुप की टाॅप-2 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज और अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिली है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी खेलती हुई दिखेंगी. टी20 रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है.
क्वालिफायर से 8 टीमों को मौका
12 टीमों के अलावा 8 टीमें क्वालिफायर खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगी. यूरोप क्वालिफायर के बाद आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने टॉप पर रहकर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर्स से पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा और एशिया क्वालिफायर से नेपाल व ओमान ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 22 से 30 नंबवर तक अफ्रीका क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. यहां से भी 2 टीमों को वर्ल्ड कप का टिकट मिलना है. जिम्बाब्वे और केन्या सहित 7 टीमें इसमें उतर रही हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सिर्फ 11 ही टी20 के मुकाबले खेलने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम सीरीज में उतर रही है. इसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से 3-3 टी20 के मुकाबले खेलने हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली नवंबर 2022 के बाद से टी20 के मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का नहीं है.