घट गई Samsung के इस धमाकेदार 5G फोन की कीमत

घट गई Samsung के इस धमाकेदार 5G फोन की कीमत

Samsung ने इस साल मार्च में अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Galaxy F14 5G को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत अब 1,000 रुपये तक घटा दी गई है. ये 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. फोन के दोनों ही वेरिएंट की कीमत घटाई गई है.

सैमसंग ने Galaxy F14 5G को दो वर्जन 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया था. इनकी कीमतें क्रमश: 14,490 रुपये और 15,990 रुपये रखी गई थी.

अब फोन की कीमत में कटौती के बाद 4GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये और 6GB वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये हो गई है. नई कीमत को फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है. Samsung Galaxy F14 5G को B.A.E. पर्पल, GOAT ग्रीन और OMG ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है

कीमत में कटौती किए जाने के अलावा Samsung Galaxy F14 5G के ग्राहकों को SBI बैंक कार्ड्स के जरिए 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही सैमसंग शॉप ऐप पर 2,000 रुपये तक की छूट भी दी जाएगी.

Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. साथ ही ये फोन 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरे के साथ आता है. इसमें सेल्फी के लिए 13MP कैमरा भी मिलता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. फोन में 6000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *