दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के अलग-अलग इलाकों में खालिस्तान समर्थक स्लोगन लिखने के मामले में मलक सिंह नाम के शख्स को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक इसकी तलाश में स्पेशल सेल ने तकरीबन 200 फुटेज खंगाले थे और मुंबई के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की गई थी. तकरीबन 25 से ज्यादा गुरुद्वारों में भी इसकी तलाश के लिए टीमें गई थीं.
सूत्रों के मुताबिक इस जांच में अब स्पेशल सेल के अलावा अन्य भारतीय जांच एजेंसियां भी पूछताछ में जुड़ गई हैं. दरअसल मलक सिंह खालिस्तानी आतंकी पतवंत सिंह पन्नू का बेहद करीबी माना जाता है और उसकी लगातार पन्नू से बातचीत भी होती रही है.
किसान आंदोलन में रहा था सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन के समय आरोपी मलक दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (सिंघु बॉर्डर) पर आया था और तब काफी समय वहां रहा था. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद वो दीप सिद्धू के संपर्क में भी आया. फिर अचानक वह पतवंत सिंह पन्नू के संपर्क में आया. उसके बाद वह लगातार पन्नू से सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत करता रहा था. जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं कि उसकी इतने सालों में पन्नू से किस तरह की बातचीत होती थी. पन्नू के टारगेट क्या थे, वो कहां कहां की लोकेशन देता था और क्या स्लोगन भी पन्नू तैयार करवाता था. ये सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
स्पेशल सेल को पकड़ने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
जांच एजेंसियां यह पता लगाना चाहती हैं कि पतवंत सिंह पन्नू के अलावा उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट किस जगह से मिल रहा था. क्योंकि वह इतने लंबे समय से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मूवमेंट कर रहा था. जब उसने दिल्ली के कश्मीरी गेट पर अलग-अलग लोकेशन पर खालिस्तान समर्थित स्लोगन लिखे थे इससे पहले वो राजस्थान के कई इलाकों, अंबाला, करनाल और गुरुग्राम में भी ऐसे स्लोगन लिख चुका था, जिनमें देशद्रोही स्लोगन का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली में स्लोगन लिखते ही उसकी तलाश शुरू हो गई थी और स्पेशल सेल की टीम को उसे पकड़ने में कामयाबी आखिरकार मिल गई थी.
जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
क्या उसका मकसद सिर्फ उन्हीं इलाकों में स्लोगन लगाने का था या फिर इसके पीछे कोई और कहानी थी. इसका पता लगाने के लिए जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं कि मलक सिंह कितने समय से पन्नू के संपर्क में रहा. क्या वह पन्नू से मिलने इससे पहले कनाडा भी गया था. उसकी मुलाकात पन्नू से कब हुई और किन हालातों में वह पन्नू के लिए और खालिस्तान के लिए काम करने में जुड़ गया. यह सवाल सभी पूछताछ में दागे गए हैं.
साथ ही मलक सिंह के अलावा इस पूरे नेटवर्क का जिम्मा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में किन लोगों को सौंपा गया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. हालांकि एजेंसियां उससे हर वह सवाल पूछ रही हैं जो खालिस्तान से जुड़ी हुई है.