New Delhi: क्यों की PM मोदी ने खड़गे की तारीफ? Congress से पूछा- दलित मां के बेटे के साथ यह व्यवहार होता है?

New Delhi: क्यों की PM मोदी ने खड़गे की तारीफ? Congress से पूछा- दलित मां के बेटे के साथ यह व्यवहार होता है?

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. देवगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे को दलित का बेटा बताकर कहा कि कांग्रेस उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने खड़गे जी का भी मुद्दा उठाया था. एक दलित का बेटा आज कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष है और सार्वजानिक जीवन में लम्बे समय तक चुनाव जीतकर देश की सेवा वालों में से एक हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन उसके बावजूद मैं बोलता हूं. मैं कल जयपुर में रोड शो कर रहा था. कहीं पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की फोटो नहीं दिखाई पड़ी. गहलोत जी दिख रहे हैं. शाही परिवार के लोग दिख रहे हैं, हमारे खड़गे जी नहीं दिख रहे हैं, क्या दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस यह व्यवहार करती है? ये मुद्दा भी मैंने कल उठाया था, लेकिन इस पर तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया, क्योंकि कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं है.’

PM मोदी ने राजेश पायलट का भी नाम लेकर घेरा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है. राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है. कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को बताया महिला विरोधी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है. इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. इसलिए कल मैंने डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी. राजस्थान की इस धरती का कण-कण वीर-वीरांगनाओं की गाथाओं से भरा पड़ा है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को माताओं, बहनों, बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां महिलाएं झूठे मुकदमे दर्ज कराती हैं. ये चुनाव उनको सजा देने का चुनाव है.

घोटालों पर भी पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए जो खरीद करनी थी, उसमें भी इन्होंने घोटाला कर दिया. बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता. कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया. जल हो, नभ हो, थल हो… कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है सिर्फ लूटो. कांग्रेस ने फौजियों को सिर्फ धोखा दिया. ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लटकाए रखा. लेकिन ये भाजपा सरकार है जिसने आपको ‘वन रैंक वन पेंशन’ की गारंटी दी थी और वो गारंटी पूरी कर दी.

Leave a Reply

Required fields are marked *