वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (West Indies vsEngland ODI Series) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. शाई होप की कप्तानी वाली इस टीम में अल्जारी जोसेफ के अलावा शिमरन हेटमायर और रोस्टन चेज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन बाएं हाथ के आकर्षक बैटर डेरेन ब्रावो टीम में स्थान नहीं पा सके हैं. सौतेले भाई डेरेन (Darren Bravo)को इंडीज टीम में जगह नहीं मिलने पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व हरफनमौला ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने डेसमंड हेंस ( Desmond Haynes)की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को इस फैसले के लिए आड़े हाथ लिया है. ड्वेन आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं.
इंडीज टीम के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैच खेलने वाले 40 वर्षीय ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘अपने भाई (डेरेन ब्रावो)का चयन नहीं होने पर जरा भी हैरानी नहीं हुई है लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रबंधन में हाल के बदलावों के चलते मुझे थोड़े सुधार की उम्मीद थी. यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. मैं इसका कोई मतलब नहीं समझ पा रहा हूं.’ डीजे ब्रावो के नाम से लोकप्रिय ड्वेन ने अपने इस पोस्ट में सौतेले भाई डेरेन के हाल के शानदार बैटिंग प्रदर्शन का भी जिक्र किया है.बता दें, हाल ही में एक टूर्नामेंट में डेरेन ने 83.2 के औसत और 92.1 के स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाए हैं.
डेरेन के लिए अपने संदेश में उन्होंने लिखा,’अपना सिर ऊंचा रखें और ध्यान न भटकने दें.यह समय भी गुजर जाएगा.’ बता दें, डेरेन इंडीज टीम के लिए 56 टेस्ट, 122 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में 36 के आसपास के औसत से 3538 रन, वनडे में 30 के आसपास के औसत से 3109 रन और टी20 में 405 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. डेरेन टेस्ट में 8 और वनडे में चार शतक जड़ चुके हैं.बाएं हाथ के आकर्षक बैटर होने के नाते कई बार उनकी तुलना दिग्गज ब्रायन लारा से की जाती है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह तीन मैच 3, 6 और 9 दिसंबर को एंटीगा और बारबडोस में खेले जाने हैं. चुनी गई इंडीज टीम इस प्रकार है.
शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच, मैथ्यू फ़ोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केजॉर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस.