वनडे के बाद अब टी20 क्रिकेट की बारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 4 दिन बाद अब टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत गुरुवार (23 नवंबर) से हो रही है. यह सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के आयोजन में अब 7 महीने का समय बचा है. इस सीरीज के जरिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप की तैयारी करेंगी. दोनों टीमें हाल में बहुत क्रिकेट खेल चुकी हैं. ऐसे में टी20 सीरीज के लिए दोनों ने अपनी दूसरी टीम उतारी है. इस सीरीज में इन प्लेयर्स पर सबकी नजरें टिकी होंगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे. लेफ्ट हैंड बैटर ईशान किशन का पिछले 12 महीनों में टी20 क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. 25 साल के ईशान ने अभी तक खेले 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 121.63 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. उनकी बैटिंग औसत भी प्रभावित करने वाली नहीं रही है. ऐसे में ईशान की कोशिश घरेलू सीरीज के जरिए शानदार प्रदर्शन करने की होगी.
हार्दिक पंड्या की भरपाई करेंगे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के रूप में भारत को एक बेहतरीन फिनिशर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जो नंबर 6 पर आकर मैच को फिनिश करने की कला को अच्छी तरह जानता है. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी थी. मौजूदा समय में रिंकू 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. 5 मैचों में रिंकू 75 की औसत से रन बना चुके चुके हैं.
जितेश के पास छाप छोड़ने का मौका
विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को संजू सैमसन की जगह तरजीह दी गई है. हालांकि इस खिलाड़ी को अभी खुद को साबित करना है. जितेश को अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जितेश से आने वाले समय में टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं.
तनवीर की फिरकी पर रहेगी नजर
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ चुके हैं. सांघा ने डेब्यू टी20 मैच में 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. 21 वर्षीय यह फिरकी गेंदबाज का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. फटाफट क्रिकेट में उनका औसत 14.00 की रही है जबकि 9.6 रहा है. सांघा को भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करते हुए देखना मजेदार रहेगा.
स्पेंसर रफ्तार से पैदा करेंगे खौफ
लेफ्ट हैंड पेसर स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) अपनी पेस के लिए मशहूर हैं. लंबे कद के स्पेंसर ने अभी तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. घरेल टी20 को मिलाकर यह आंकड़ा 18 तक पहुंचता है. उन्होंने कुल 16 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उनका औसत 29.56 रहा है जबकि उन्होंने 7.69 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए हैं.