Uttarkashi Tunnel Rescue: बस आज रात और कल की सुबह टनल में फंसे मजदूरों के ल‍िए लाएगी नई ज‍िंदगी

Uttarkashi Tunnel Rescue: बस आज रात और कल की सुबह टनल में फंसे मजदूरों के ल‍िए लाएगी नई ज‍िंदगी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग हादसे में 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. इस बीच खबर आई है कि सुरंग के अंदर से 39 मीटर पाइपलाइन खोदी गई है. सुरंग के अंदर 800 एमएम डायमीटर के ह्यूम पाइप आज फंसे हुए मजदूरों तक पहुंच सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ह्यूम पाइप वाले रेस्क्यू प्लान के जरिए आज रात तक सभी मजदूर बाहर आ सकते हैं. आज रात अगर मजदूर बाहर नहीं भी आ पाते हैं तो गुरूवार को सुबह मजदूरों के बाहर निकलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अन्य विकल्पों पर भी यहां रेस्क्यू कार्य का दौर जारी है.

Leave a Reply

Required fields are marked *