ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner)का भारत से प्यार किसी से छुपा नहीं है.क्रिकेट के मैदान और सोशल मीडिया पर अकसर उन्हें भारतीय फिल्मों के सांग पर डांस करते या इसके हीरो की स्टाइल को कॉपी करते हुए देखा जा सकता है.वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने (IND vs AUS) वर्ल्डकप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final)में जीत हासिल कर करोड़ों भारतीय फैंस के दिल तोड़ने का काम किया है. वॉर्नर इस बात से भलीभांति वाकिफ हैं. इसी कारण उन्होंने फाइनल के बाद इसके लिए माफी मांगी है.
वॉर्नर ने सोशल साइट X पर अपने पोस्ट में यह किया. X पर एक यूजर ने शिकायती लहजे में लिखा वॉर्नर को लिखा कि उन्होंने (उनकी टीम ने) करोड़ों दिलों को तोड़ा है, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने लिखा, ‘मैं माफ़ी चाहता हूं. यह बेहतरीन मैच था और माहौल अविश्वसनीय था. भारत ने वाकई शानदार आयोजन किया. आप सभी को Thank you.’
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हालांकि वॉर्नर बड़ा योगदान नहीं कर सके. वे केवल सात रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे.वैसे वर्ल्डकप 2023 में वे 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे. 11 मैचों में उन्होंने 48.63 के औसत से 535 रन बनाए जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान 163 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
क्रिकेट करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे बाएं हाथ के इस बैटर ने वर्ल्डकप के शानदार आयोजन के लिए भारत को धन्यवाद दिया. वर्ल्डकप को थामे हुए फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर लिखा,’सबसे पहले मैं वर्ल्डकप की बेहतरीन मेजबानी के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस आयोजन के लिए काफी मेहनत की गई. इसमें शामिल सभी लोगों,ग्राउंड स्टाफ,ड्रेसिंग रूम के लोगों,किचन के लोगों,शेफ, होटल स्टाफ,सिक्युरिटी,पुलिस और कार्यक्रम के आयोजकों सहित सभी लोगों को धन्यवाद. प्रशंसकों को खास तौर पर शुक्रिया. आप सभी के बिना हम वह खेल नहीं खेल सकते जो हम सभी पसंद करते हैं. मैं जानता हूं कि नतीजा (भारत के)अनुरूप नहीं रहा, लेकिन जो कुछ भी हुआ, यह बेहतरीन सप्ताह रहे.’