आईसीसी ने वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला किया है. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 19 नवंबर को भारत में खत्म हुए. इसके बाद आईसीसी बोर्ड की बैठक अभी अहमदाबाद में चल रही है. बैठक में फैसला लिया गया है कि 2024 जनवरी-फरवरी में होने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप अब श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था. इसे आईसीसी ने बोर्ड में सरकार की दखलदांजी माना था. इसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था. अब श्रीलंका बोर्ड को दूसरा करारा झटका लगा है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 से खेला जा रहा है. अब तक 14 सीजन हो चुका है. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टूर्नामेंट का अंतिम सीजन 2022 में वेस्टइंडीज में खेला गया था. फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका बोर्ड में चल रही अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी ने वर्ल्ड कप के वेन्यू में बदलाव किया है. साथ ही आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के 10 नवंबर के फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया है. हालांकि इसका खेल पर असर नहीं होगा. श्रीलंका की टीम अपने इंटरनेशनल मुकाबले खेलती रहेगी. सस्पेंड बोर्ड काम-काज देखेगा.
क्रिकेट चलता रहेगा
एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड का सस्पेंशन जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन इसका असर वहां के क्रिकेट पर नहीं होगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें, तो मुकाबले 14 जनवरी से 15 फरवरी तक खेले जाने हैं. वहीं साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले भी 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच खेले जाने हैं. साउथ बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड और टी20 लीग के मुकाबले साथ-साथ में खेले जाएंगे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो भारत 5 चैंपियन बना है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 तो पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है. इसके अलावा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने एक-एक बार टाइटल अपने नाम किया है. अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें, तो 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इसके बाद सुपर-6, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाने हैं.