New Delhi: Wisden ने वर्ल्‍डकप की डेब्‍यूटेंट XI का किया ऐलान, भारत के सिर्फ एक प्‍लेयर को जगह

New Delhi: Wisden ने वर्ल्‍डकप की डेब्‍यूटेंट XI का किया ऐलान, भारत के सिर्फ एक प्‍लेयर को जगह

क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विज़डन (Wisden) ने वर्ल्‍डकप 2023 की डेब्‍यूटेंट XI का ऐलान किया है. स्‍वाभाविक रूप से इसमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए उन्‍हीं चुनिंदा प्‍लेयर्स को जगह दी गई है जिन्‍होंने पहले ही वर्ल्‍डकप में अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है.Wisden की इस डेब्‍यूटेंट इलेवन में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक चार प्‍लेयर्स जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

न्‍यूजीलैंड के दो प्‍लेयर ने इस टीम में जगह बनाई है जबकि भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया का एक-एक प्‍लेयर इस टीम में शामिल है. भारत के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस टीम में स्‍थान मिला है.

1. रचिन रवींद्र (न्‍यूजीलैंड) : न्‍यूजीलैंड के भारतीय मूल के इस हरफनमौला ने अपने पहले ही वर्ल्‍डकप में भविष्‍य का स्‍टार प्‍लेयर बनने के संकेत दिए हैं.बैटिंग में अपनी तकनीक और अप्रोच से प्रभावित करने वाले रचिन (Rachin Ravindra)ने 9 मैचों में 64.2 के औसत से 578 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल रहे. अपनी स्पिन गेंदबाजी से 5 विकेट भी हासिल किए.

2. ट्रेविस हेड (ऑस्‍ट्रेलिया) : फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का धमाकेदार बल्‍लेबाज शतक लगाकर हीरो साबित हुआ. वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का भारत का सपना हेड (Travis Head)की 137 रन की पारी के कारण टूटा. चोट के कारण टीम के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. छह मैचों में 54.8 के औसत से 329 रन बनाए जिसमें दो शतक थे. अपनी स्पिन बॉलिंग से दो विकेट भी लिए.

3. श्रेयस अय्यर (भारत) : विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बैटर रहे.11 मैचों में 66.25 के औसत से 530 रन बनाए जिसमें दो शतक रहे.

4. डेरिल मिचेल(न्‍यूजीलैंड) : टूर्नामेंट में 69 के आसपास के औसत से 552 रन बनाए जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.

5. मोहम्‍मद रिजवान (पाकिस्‍तान) : पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बैटर रिजवान (Mohammad Rizwan)ने टूर्नामेंट में 65.8 के औसत से 395 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा.

6. हेनरिक क्‍लासेन (दक्षिण अफ्रीका): टूर्नामेंट में अपनी बिंदास हिटिंग के कारण आकर्षण का केंद्र रहे. 41.4 के औसत 373 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल रहा.

7. अजमतुल्‍लाह उमरजई (अफगानिस्‍तान) : अफगानिस्‍तान का यह ऑलराउंडर बैटिंग और बॉलिंग दोनों से प्रभावित करने में सफल रहा. 70.6 के औसत से 353 रन बनाने के अलावा अपनी सीम बॉलिंग से 7 विकेट भी लिए.

8. मार्को जेनसन (दक्षिण अफ्रीका) : इस खब्‍बू क्रिकेटर ने भी अपनी बॉलिंग और बैटिंग से खास छाप छोड़ी. टूर्नामेंट के 11 मैचों में 31.4 के औसत से 157 रन बनाए और 26.5 के औसत से 17 विकेट हासिल किए.

9. गेराल्‍ड कोएट्जी(दक्षिण अफ्रीका) : 23 साल के कोएट्जी ने अपनी गेंदों की गति से तो प्रभावित किया ही, अपनी सटीक लाइन-लेंथ से विकेट भी लिए.19.8 के औसत से 20 विकेट अपने नाम किए.

10. केशव महाराज(दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय मूल के इस दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज ने 24.7 के औसत से 15 विकेट हासिल किए.इकोनॉमी (4.16)के मामले में भी केशव महाराज बेजोड़ रहे.

11.दिलशान मधुशंका(श्रीलंका) : बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज वर्ल्‍डकप 2023 में श्रीलंका का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज साबित हुआ. 9 मैचों में 25 के आसपास के औसत से 21 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Required fields are marked *