राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी किया. राजस्थान में सरकार बरकरार रखने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए.
मेनिफेस्टो के वादों का ऐलान करते हुए घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बरकरार रहती है तो किसानों को 2 फीसदी ब्याज पर लोन दिए जाएंगे और 50 लाख तक का हेल्थ बीमा दिया जाएगा. इतना ही नहीं, पंचायत स्तर पर भर्तिया होंगी और पंचायत समिति स्तर का नया सर्विस काडर बनाया जाएगा. बता दें कि इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
घोषणा पत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.
सीपी जोशी के मुताबिक, कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें
1. सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने का वादा
2. स्वास्थ्य बीमा 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का वादा
3. व्यापारी को बिना ब्याज के पांच लाख का लोन देने का वादा
4. डीग वर्कर्स को भी बिना ब्याज लोन की सुविधा
5. राजस्थान में गर्वनेंस का नया माडल लाने का वादा
6. पंचायत स्तर पर भर्तियों का वादा
7. पंचायत समिति स्तर का नया सर्विस काडर बनाने का वादा
8. किसानों को दो फीसदी ब्याज पर लोन देने का वादा
9. प्रति वर्ष घर की मुखिया महिला को दस हजार देने का वादा
10. हर परिवार में दो पशुओं का बीमा करने का वादा
11. गोबर दो रुपए प्रति किलो खरीदने का वादा
12. कालेज में पढ़ने वाले छात्रों फ्री लैपटॉप देने का वादा