IND vs AUS वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कौन होगा अंपायर? Virat Kohli से है खास कनेक्शन

IND vs AUS वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कौन होगा अंपायर? Virat Kohli से है खास कनेक्शन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीब है. टीम इंडिया रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup) के खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. इस मुकाबले में अंपायर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि, इस मुकाबले में जो अंपायरिंग करने वाले हैं जो इस साल विवाद में आ चुके हैं.

दरअसल, इस मुकाबले में ऑनफील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रो को दी गई है. वहीं, टीवी अंपायर जोस विलसन रहेंगे. इस मुकाबले में चर्चा का विषय रिचर्ड कैटलब्रो हैं. क्योंकि एक बार वह भारत के मैच में ही विवाद में फंस चुके हैं. दरअसल, हुआ कुछ ये था कि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत को जीत के लिए 2 और विराट कोहली को अपने शतक के लिए 3 रन की दरकार थी. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने गेंद फेंकी, जो लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी.

कोहली को लगा कि अंपायर इस गेंद को वाइड करार दे देंगे लेकिन ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो ने गेंद को वाइड नहीं करार दिया. अंपायर के फैसले से कोहली को अपना 48वां शतक पूरा करने का मौका मिला और उन्होंने दो गेंद बाद छक्का मारकर सेंचुरी पूरा करने के साथ ही भारत को जीत दिला दी. हालांकि, यह वाइड गेंद ही थी.

इसके बाद के बाद से ही अंपायर कैटेलब्रो की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि कोहली का शतक पूरा हो जाए इसलिए अंपायर ने लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को भी वाइड नहीं दिया. हालांकि, अब देखना यह होगा कि कैटलब्रो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में कैसी अंपायरिंग करते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *