World Cup 2023: फाइनल टीम से बाहर होंगे 2 महारथी, मौका मिला तो खतरे में होगा कपिल देव का रिकॉर्ड

World Cup 2023: फाइनल टीम से बाहर होंगे 2 महारथी, मौका मिला तो खतरे में होगा कपिल देव का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी साल दर साल बेमिसाल नजर आए हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदहारण साबित हुआ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप की टॉप टीमों को बुरी तरह से रौंदती नजर आई है. अंत में टीम इंडिया से आंख-से-आंख मिलाने के लिए अहमदाबाद में वो टीम खड़ी है, जो भारतीय टीम को कई बार जख्म दे चुकी है. भारत-पाकिस्तान के बाद जो दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final), दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल में 19 नवंबर को अहमदाबाद में महाघमासान होगा. फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया के वो स्टार खिलाड़ी बाहर बैठेंगे जिन्हें अहमदाबाद का किंग कहें तो गलत नहीं होगा.

इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया के पेस अटैक में चार चांद लगा दिए हैं. शमी के जादुई हाथों ने महज 6 मैच में 23 विकेट अपने नाम कर लिए. यूं तो उन्होंने अपना डंका भारत के अलग-अलग मैदानों पर बजाया है, जिसके चलते फाइनल की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है. शमी की एंट्री तब हुई जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट का शिकार हो गए. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम का हिस्सा बनाया गया. अहमदाबाद के किंग के रूप में हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें से एक नाम प्रसिद्ध कृष्णा का भी है.

कृष्णा कपिल देव के रिकॉर्ड से एक कदम दूर

प्रसिद्ध कृष्णा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महज 3 मुकाबले खेले हैं और 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. वहीं, कपिल देव का रिकॉर्ड इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का है. उनके नाम मोटेरा में 6 मैच में 10 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में यदि फाइनल में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल जाए तो कपिल देव का यह रिकॉर्ड ध्वस्त होना लगभग तय है. लेकिन रोहित शर्मा फाइनल स्क्वाड में शायद ही कोई बदलाव करें.

प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा लिस्ट में दूसरा नाम आर अश्विन का भी है. उन्होंने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं और 5 विकेट अपने नाम किए. चूंकि रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं ऐसे में अश्विन का फाइनल में उतरना काफी मुश्किल है. इन दोनों गेंदबाजों ने इस मैदान पर 4-4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी अहमदाबाद की पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 वनडे मैच में 7 विकेट अपने नाम किए.

Leave a Reply

Required fields are marked *