New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के 9 खिलाड़ी बनेंगे खतरा, जीत चुके हैं 2 World Cup के टाइटल

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के 9 खिलाड़ी बनेंगे खतरा, जीत चुके हैं 2 World Cup के टाइटल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. कंगारू टीम इतिहास की सबसे सफल टीम भी है. ऐसे में 19 नवंबर रविवार को को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम इसी दमखम के साथ उतरेगी. उसका सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया से होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम की बात करें, तो 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वनडे या टी20 वर्ल्ड कप या दोनों वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली प्लेइंग-XI का हिस्सा रह चुके हैं. ये 9 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. दूसरी ओर भारत के पास ऐसे सिर्फ 2 ही खिलाड़ी हैं. हालांकि टीम इंडिया ने अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब 2011 में घर में ही जीता था. ऐसे में रिकॉर्ड उसके पक्ष में है.

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम बार 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल में टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. उस प्लेइंग-XI में शामिल डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड वर्ल्ड कप 2023 में भी उतर रहे हैं. कंगारू टीम ने 2021 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम की प्लेइंग-11 की बात करें, तो उसमें वॉर्नर, मिचेल मार्श, मैक्सवेल, स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, स्टार्क, एडम जंपा और हेजलवुड शामिल थे. टीम इंडिया की बात करें, तो रोहित शर्मा ने 2007 में टी20 वर्ल्ड तो विराट कोहली ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता. ये दोनों खिलाड़ी चैंपियन टीम की प्लेइंग-XI का हिस्सा रहे.

बराबरी की टक्कर होगी

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बराबरी का मैच होने वाला है. अच्छी बात यह है कि हमारे पास 6 या 7 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 में इसे जीता था, इसलिए हम उस अहसास को जानते हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में और भी अधिक खिलाड़ी थे, फॉर्मेट अलग था, लेकिन टीम में शामिल लगभग हर कोई इसका हिस्सा था. मालूम हो कि कमिंस 2015 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. लेकिन फाइनल में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था.

पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनके पास 5 गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगभग हर मैच में 10 ओवर फेंके हैं. मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का सामना करना फाइनल में कठिन होगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीते हैं. ऐसे में फाइनल मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला.

Leave a Reply

Required fields are marked *