नई दिल्ली: टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फाइनल में टीम इंडिया 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS Final) फाइनल मुकाबला खेलेगी. महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा की. उन्होंने साफ किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह की टीम मैदान में उतरने वाली है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों में ही हाथ आजमाया. लेकिन इस बारे में जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया अभी इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘अभी हमने इस बारे में कुछ फैसला नहीं किया है. टीम में सभी 15 खिलाड़ी हैं. सभी को तैयार रहना चाहिए. कोई भी कभी भी मुकाबले में उतर सकता है. हम कल पिच को देखकर फैसला करेंगे. सभी खिलाड़ियों को टीम में अपना रोल पता है, किसको क्या करना है. फाइनल में एक गलती पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है.’
मेरी लाइफ का सबसे बड़ा मूमेंट है- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘कल मैदान में जो भी खिलाड़ी खेलेंगे. यह सभी के लिए एक बहुत बड़ा मूमेंट होगा. आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते. यह मेरी लाइफ का भी सबसे बड़ा मूमेंट है. बड़े मुकाबलों में दबाव होता ही है. लेकिन लड़कों को किसी भी तरह का दबाव नहीं लेना चाहिए, क्योंकि आप जितने शांत रहते हैं उतना अच्छा कर पाएंगे.’
रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने लगभग हर मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी है. रोहित ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 550 रन ठोक चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़े मंच पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.