सर्दी का अहसास नहीं होने देंगे ये 5 गैजेट्स, हर मौके पर आएंगे काम

सर्दी का अहसास नहीं होने देंगे ये 5 गैजेट्स, हर मौके पर आएंगे काम

भारत में अब सर्दियों का मौसम आ गया है. दिसंबर लगते ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. ऐसे में हम यहां आपको उन गैजेट्स और होम अप्लायंसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सर्दियों में गर्म रखने में मदद करेंगे.

Bajaj KTX 1.8 Litre DLX Electric Kettle: सर्दियों में गर्म पानी, चाय-कॉफी या सूप के लिए इलेक्ट्रिक केटल आपके बेहद काम आने वाला अप्लायंस है. ऐसे में इस केटल को आप अभी अमेजन से 985 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑटो शट ऑफ मैकेनिज्म के साथ आता है

Bajaj Majesty RX11 2000 Watts Heat Convector Room Heater: सर्दियों में गर्म हवा के रूम हीटर बेहद काम आता है. ऐसे में बजाज के इस मॉडल को ग्राहक अभी अमेजन से 2,398 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ISI अप्रूव्ड है.

Hindware Atlantic Ondeo Evo ipro 15L: अगर आप इस सीजन में गर्म पानी के लिए गीजर खरीदने के लिए जा रहे हैं तो इस स्मार्ट वाटर हीटर को ट्राई कर सकते हैं. इसे अमेजन से फिलहाल 13,321 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये ऐप से कंट्रोल होता है.

Milton Euroline Futron Stainless Steel Electric Lunch Pack: सर्दियों में गर्म पका खाना जल्दी ठंडा हो जाता है. ऐसे में ये इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स आपके बेहद काम आएगा. इस लंच बॉक्स को आसानी से प्लग कर खाने को 30 मिनट में गर्म किया जा सकता है. ग्राहक अभी अमेजन से इसे 1,369 रुपये में खरीद सकते हैं.

Warmland Single Bed Electric Bed Warmer: ज्यादा ठंड के लिए कई बार मोटी से मोटी रजाई भी कम पड़ जाती है. ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से राहत पा सकते हैं. इसे अमेजन से फिलहाल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *