हम सभी ट्रेन का सफर कभी न कभी जरूर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है की ट्रेन के सफर में किस तरह की सावधानी रखने की जरूरत है? ट्रेन के सफर के दौरान किसी की मदद करने की अगर आप सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. हो सकता है कि आप चोर गैंग के झांसे में फंस जाएं. पुलिस ने ट्रेन में सफर करने वाले चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. ये चोर अपनी झूठी मजबूरी बता कर यात्रियों को चोरी का सामान बेचते थे.
कानपुर जीआरपी ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है. जो चोरी भी ट्रेन में करते थे. चोरी का माल भी ट्रेन में बेच देते थे. शीबू और दीपू चौहान नाम के यह चोर अलग तरह से चोरी करते थे. इनका मुख्य टारगेट तब होता था. जब ट्रेन स्टेशन के आउटर पर आती थी. उस समय यह माल चोरी करके ट्रेन के धीमे होते ही उतर कर फरार हो जाते थे. दुबला पतला शरीर होने के कारण दोनों को चोरी करने में आसानी होती थी.
गरीबी का बनाता थे झूठा बहाना
इस मामले में जीआरपी के सीओ संजीव कुमार ने कहा कि चोरी के माल को यह चोर ट्रेन या रेलवे स्टेशन के आस-पास अपनी झूठी मजबूरी बता कर बेच देते थे. कभी यह अपनी गरीबी का झूठा बहाना बनाते थे, तो कभी घरवालों की झूठी बीमारी का बहाना बहाते थे. चोरी के आई फोन, सैमसंग जैसे महंगे मोबाइल और सोने के झुमके देखकर लोग इनके झांसे में आ जाते थे. ट्रेन में सफर करने वाले लोग इन चोरों से समान खरीद लेते थे.