यूपी की राजनीति में विपक्ष के कैंप में दो सवालों पर खूब चर्चा हो रही है. पार्टी दफ्तरों से लेकर चौक चौराहों तक पहला सवाल ये है कि क्या समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? क्या इन दोनों पार्टियों में गठबंधन हो सकता है? वैसे तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल हैं. लेकिन इन दिनों दोनों पार्टियों में जबरदस्त ठनी हुई है. दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रही हैं. कांग्रेस ने एमपी में समाजवादी पार्टी के लिए सीट नहीं छोड़ी. तो अब अखिलेश यादव भी एमपी का बदला यूपी में लेने की चुनौती दे रहे हैं.
क्या राहुल और प्रियंका गांधी इस बार यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं? कांग्रेसी ही नहीं, इस सवाल का जवाब बीजेपी वाले भी जानना चाहते हैं. सोनिया गांधी का स्वास्थ्य अब पहले जैसा नहीं रहा. उन्होंने रायबरेली से चुनाव न लड़ने का संकेत दिया है.
राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से चुनाव हार चुके हैं. अब वे केरल के वायनाड से सांसद है. भाई बहन की जोड़ी राहुल और प्रियंका गांधी लंबे समय से यूपी नहीं आए हैं. प्रियंका गांधी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार के बाद ही यूपी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था.
चुनाव लड़ने से प्रियंका ने नहीं किया इनकार
प्रियंका गांधी से पूछा गया कि आप रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने मना नहीं किया. वे कह सकती थीं कि वहां से तो सोनिया जी लड़तीं हैं. पार्टी के कुछ नेता इस बात की तरफ इशारा करने लगे हैं कि प्रियंका रायबरेली और राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी ऐसा ही चाहते हैं. फैसला तो नेहरू गांधी परिवार को लेना है. पर पार्टी के नेता मानते हैं कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है.
दीवाली पर कांग्रेस ने दिए हजारों को तोहफा
दीवाली पर इस बार कांग्रेस की तरफ से अमेठी के हजारों लोगों को तोहफे दिए गए. किसी को दिए का पैकेट तो कुछ को कपड़े तो कई लोगों को मिठाई मिली. लेकिन गिफ्ट के हर पैकेट पर प्रियंका और राहुल गांधी की फोटो लगी हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ है.
वैसे कांग्रेस के नेता दीपक सिंह बताते हैं कि हर दीपावली में लोगों को मिठाई भेजी जाती है. लोकसभा चुनावों से पहले राहुल और प्रियंका के फोटो वाले गिफ्ट के पैकेट की अमेठी में बड़ी चर्चा है. ऐसे ही तोहफे अमेठी की बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से भी भेजे गए हैं.
अमेठी में दो बार राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का मुक़ाबला हो चुका है. एक बार राहुल जीते तो एक बार स्मृति ईरानी. प्रियंका गांधी का रोल अब तक अपनी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के लिए वोट मांगने का ही रहा है. रायबरेली के कांग्रेसी दिल्ली जाकर प्रियंका गांधी से चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं.