बिलग्राम - मल्लावाँ विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू लखनऊ में विधायक का फ़र्ज़ी पास लगाकर घूमते हुए पकड़ लिए गए , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । बृजेश वर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में हरदोई जिले की बिलग्राम मल्लावां विधानसभा से सपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे ।
गिरफ्तार किये गए बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू के विरुद्ध थाना कैसरबाग लखनऊ में Crime No 144/2023 u/s 120 B, 420,467,468,471 IPC पंजीकृत कराया गया है ।