New Delhi: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन कब? खिलाड़ियों की रिटेंशन से लेकर वेन्यू तक, जानें 5 अहम बातें

New Delhi: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन कब? खिलाड़ियों की रिटेंशन से लेकर वेन्यू तक, जानें 5 अहम बातें

आईपीएल 2024 के 17वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन एक महीने बाद आयोजित होगा. इस लुभावनी टी20 प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन और रिटेंशन को जानने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल का मिनी ऑक्शन दिसंबर में आयोजित करेगा. मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम का पर्स सबसे ज्यादा भारी है और कौन सी टीम का सबसे ज्यादा हल्का है. इसके अलावा खिलाड़ियों की रिटेंशन को लेकर आखिरी डेडलाइन क्या है. आइए जानते हैं सबकुछ.

आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन कब होगा? इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल के 17वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार ऑक्शन भारत के बाहर आयोजित किया जाएगा. आईपीएल के 16 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर होगा. हालांकि वेन्यू को लेकर भी अभी भारतीय बोर्ड की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में कोका कोला एरीना में होगा.

पिछले सीजन पर्स सैलरी 95 करोड़ थी

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज करने का आखिरी तारीफ बीसीसीआई की ओर से 15 नवंबर था. हालांकि इसे बढ़ाकर अब 26 नवंबर कर दिया गया है. मतलब ये कि विश्व कप 2023 खत्म होने के एक सप्ताह बाद तक आईपीएल की टीमें अपने खिलाड़ियों को रीटेन और रिलीज कर सकती हैं. आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए सैलरी पर्स में बढ़ोतरी की गई है. सभी 10 टीमों के पर्स में 5 करोड़ अलग से जुड़ गए हैं. पिछले सीजन में यह रकम 95 करोड़ थी जो बढ़कर 100 करोड़ हो गई है.

पंजाब किंग्स की झोली में सबसे ज्यादा 12 करोड़ हैं

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के पर्स में एक समान पैसे नहीं बचे हैं. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की झोली में सबसे कम 50 लाख रुपये बचे हैं वहीं पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा 12 करोड़ से रुपये इस वक्त मौजूद हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *