औराई से मौजूदा भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर की शिकायत पर पुलिस ने एक स्थानीय कारोबारी और एक कथित पत्रकार पर आपराधिक साजिश रचने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया है कि स्थानीय व्यावसायी विनीत जायसवाल ने उनपर इस साल की शुरुआत में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के बदले 23 लाख रुपये लेने का झूठा आरोप लगाया। विधायक ने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले कथित पत्रकार विपुल पांडे पर उनका पक्ष जाने बिना इस मुद्दे पर समाचार प्रकाशित किया।
जायसवाल ने पहली बार शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तुरंत बाद इस साल मई में स्थानीय पत्रकारों को साझा किए गए एक पत्र में यह आरोप लगाया था। इस पत्र के आधार पर खबरें भी उसी समय प्रकाशित हुईं। वैसे विधायक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने घटना के लगभग छह महीने बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत क्यों दर्ज कराई। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने कहा, विधायक ने बुधवार को हमें दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत यह किया गया है क्योंकि वह दलित समुदाय से आते हैं।’’ एसपी ने दर्ज मामले के हवाले से बताया विधायक ने अपने कुछ राजनैतिक विरोधियों को इस साज़िश में शामिल होने का आरोप लगाया है और कहा है, ‘‘ दलित होने के नाते मेरी राजनीतिक छवि खराब करने और पार्टी को बदनाम करने की नीयत से नगर पालिका परिषद् के चुनाव में मुझ पर 23 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया एवं इसके संबंध में एक लिखित शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ साथ एक यूटयूब चैनल पर प्रसारित किया गया।’’
पुलिस अधीक्षक कात्यान ने बताया कि दीना नाथ भास्कर द्वारा बुधवार को दी गई तहरीर पर जिले के औराई थाना में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जारहीहै। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात औराई थाने में 120 बी (आपराधिक साजिश), आईटी अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित भादस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। एसपी ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी में नामित आरोपियों को जल्द ही मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।