नई दिल्ली: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की राह बेहद ही मुश्किल है. इस कारण कप्तान बाबर आजम कई लोगों के निशाने पर हैं. टीम ने अब तक खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार मिली है. टीम अपने अंतिम मुकाबले में 11 नवंबर शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. मैच से पहले बाबर ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. 2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. हालांकि बाबर ने अपनी अगुआई में 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल तक में पहुंचाया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पहले ही कह चुके हैं कि बाबर से कप्तानी वापस ले लेनी चाहिए, वो बतौर कप्तान कुछ अलग नहीं सोचते.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बात करते बाबर आजम ने कहा, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने पर कप्तानी को लेकर पीसीबी से चर्चा होगी. अभी मेरा ध्यान केवल बचे मैच पर है. उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मैं पिछले 3 साल से टीम की कप्तानी कर रहा हूं. टीवी पर बैठकर बातें कहना आसान है. जो लोग मुझे सलाह देना चाहते हैं, वे मेरे नंबर पर यानी फोन करके मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
नहीं कर सका अच्छा प्रदर्शन
बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं. कभी-कभी परिस्थितियां हमें खुलकर खेलने की अनुमति नहीं देतीं. भारत में हर वेन्यू की अलग-अलग स्थितियां हैं. हम पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं और परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन से जीत दर्ज करनी होगी. तभी उसका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से अच्छा होगा. यदि बाबर आजम की टीम को 50 रन का लक्ष्य मिलता है, तो उसे सिर्फ 2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. वहीं 100 रन के लक्ष्य को 3 ओवर में हासिल करना होगा.