New Delhi: धनतेरस पर खरीदना है सोना? इन 5 ऐप्स से घर बैठे खरीदें

New Delhi: धनतेरस पर खरीदना है सोना? इन 5 ऐप्स से घर बैठे खरीदें

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. परंपरागत रूप से ज्वेलर्स के लिए बिक्री के लिहाज से धनतेरस सबसे बड़ा दिन होता है. अगर आप भी इस धनतेरस सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ज्वेलरी शॉप पर जाना जरूरी नहीं है. आजकल ऑनलाइन बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं. हम आपको यहां कुछ ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां से आप सोना खरीद सकते हैं. साथ ही, इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म तो 100 रुपये तक कम कीमत में डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन भी देते हैं.

Blinkit: Zomato के स्वामित्व वाला इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी इस त्योहारी सीजन में सोना बेच रहा है. यूजर्स यहां से गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं. इसे उनके घर पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा.

Google Pay: गूगल पे में ऐप के भीतर एक डेडिकेटेड गोल्ड लॉकर सेक्शन मिलता है. इस इन बिल्ट लॉकर से डिजिटल गोल्ड को खरीदा बेचा जा सकता है. गूगल पे में डिजिटल गोल्ड सर्विस को MMTC-PAMP को मैनेज किया जाता है. इसके लिए गूगल पे ऐप पर जाएं और फिर न्यू पेमेंट पर जाएं. इसके बाद गोल्ड लॉकर सर्च करें.

Paytm: पेटीएम यूजर्स को गोल्ड ऑनाइन खरीदने, बेचने और गिफ्ट करने की सुविधा देता है. इस प्लेटफॉर्म से 1 रुपये से लेकर 1,99,000 रुपये तक सोना खरीदा जा सकता है. इस सर्विस को MMTC-PAMP मैनेज किया जाता है. इसके लिए आपको www.paytm.com/digitalgold पर जाना होगा या पेटीएम ऐप पर गोल्ड लिखकर सर्च करना होगा.

Tanishq: टाटा के स्वामित्व वाला ये ज्वेलरी ब्रांड सेफ गोल्ड के साथ साझेदारी में सोना खरीदने और बेचने का ऑप्शन ऑफर करता है. ग्राहक इससे 100 रुपये की शुरुआती कीमत पर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.tanishq.co.in/digigold/buy पर जाना होगा.

Zepto: जेप्टो एक क्विक कॉमर्स ऐप है. इस पर से भी ग्राहक गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं. ग्राहक यहां से 1 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *