New Delhi: विश्व कौशल केंद्र के दूसरे परिसर के लिए ओडिशा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

New Delhi: विश्व कौशल केंद्र के दूसरे परिसर के लिए ओडिशा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने यहां विश्व कौशल केंद्र (डब्ल्यूएससी) के दूसरे परिसर की स्थापना करने के लिए एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस विश्व कौशल केंद्र की स्थापना और प्रबंधन के लिए सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विस के साथ बृहस्पतिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अनु गर्ग और ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व विश्व कौशल केंद्र की सीईओ अलका मिश्रा की उपस्थिति में कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव ऊषा पाढ़ी और आईटीई एजुकेशन सर्विसेज, सिंगापुर के सीईओ ब्रूस पोह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विश्व कौशल केंद्र का दूसरा परिसर जल्द ही चालू करने का लक्ष्य है। बयान के मुताबिक, वैश्विक मांग को देखते हुए केंद्र नौ समकालीन क्षेत्रों में उन्नत कौशल कार्यक्रम पेश करेगा। बयान के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों में हॉस्पिटेलिटी - फूड एंड बीवरेज ऑपरेशन, हॉस्पिटेलिटी - होटल ऑपरेशन, डिजिटल एनीमेशन, हेल्थकेयर असिस्टेंट ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस एवियोनिक्स, मरीन इंजीनियरिंग और नर्सिंग शामिल हैं।

इस बयान के मुताबिक, देश में महाराष्ट्र के बाद ओडिशा को तेजी से बढ़ते औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। गतिशील नीतियां और उद्योगों के अनुकूल वातावरण के अलावा, कुशल कार्यबल इस सफलता की कहानी के पीछे प्राथमिक कारक रहा है। ओडिशा के युवाओं के लिए राज्य सरकार की स्किल्ड इन ओडिशा पहल ने वैश्विक पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *