UP: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन, अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी

UP: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन, अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी

रामनगरी अयोध्या में आज योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण स्थापित करने का था. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है. आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है.

उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं. पूरी दुनिया अयोध्या के तरफ देख रही है. अयोध्या आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यह बैठक हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा और यह करीब एक हफ्ते तक चलेगा.

बैठक में कुल 14 प्रस्ताव को मंजूरी

इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी

मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी

मुजफ्फरनगर में ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी

अयोध्या मे मांझा जमथरा में 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास

अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी

हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलों को प्रांतीयकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी

बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी

ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी

राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी

स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव

शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी

अनुपूरक बजट के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी

Leave a Reply

Required fields are marked *