New Delhi: 8 भारतीय के सजा-ए-मौत को लेकर क्या कर रही मोदी सरकार, पाकिस्तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में कहा क्या

New Delhi: 8 भारतीय के सजा-ए-मौत को लेकर क्या कर रही मोदी सरकार, पाकिस्तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में कहा क्या

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (9 नवंबर) को कतर में आठ भारतीयों को मिले फांसी की सजा, मालदीव के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण वाला आमंत्रण, एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। बता दें कि खाड़ी देश कतर ने आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। 

कतर में आठ बंधकों के खिलाफ मृत्युदंड 

कतर की कैद में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की अदालत ने 27 अक्टूबर को मौत की सजा सुनाई है। जजमेंट कॉन्फिडेंशियल है और केवल लीगल टीम के साथ शेयर किया गया है। अगला लीगल स्टेप की जांच की जा रही है। एक अपील फाइल की गई है। हम भी कतर की ऑथरिटी के साथ संपर्क में है। 7 नवंबर को हमारी एबेंसी को एक और कांसलर एक्सेस मिली। हम आठ लोगों से मिले। हम उनके फैमिली मेंबर्स के साथ भी संपर्क में हैं। पिछले हफ्ते ही विदेश मंत्री ने दिल्ली में उनके परिवार से मुलाकात भी की थी। ये मामला बहुत ही संवेदनशील है। किसी भी अटकलों पर नहीं जाए जो भी कानूनी या कांसलर मदद मिलेगी दी जाएगी। 

सीजफायर वायलेशन

पाकिस्तान के सीजफायर में बीएसएफ को निशाना बनाया गया है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसी घटनाएं जो होती हैं कभी ड्रोन से या फायरिंग से ये हमारे बाइलेट्रल एग्रीमेंट के खिलाफ है। हम इसको पाकिस्तान के साथ हमेशा से उठाते हैं। बीएसएफ ने पाकिस्तान के साथ फ्लैग मीटिंग में इसकी चर्चा की है। डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भी हमने ये मुद्दा उनके सामने रखा हुआ है। 

मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह

मोहम्मद मुइज्जू 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए चीन समेत जिन देशों को न्यौता भेजा गया है, उसमें भारत भी है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि माले की तरफ से हमें आमंत्रण प्राप्त हुआ। अभी ये तय नहीं किया गया है कि भारत की तरफ से कौन प्रतिनिधि वहां का दौरा करेगा। 

Leave a Reply

Required fields are marked *