वर्ल्ड कप का 41वां मुकाबला 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका है वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने का. अगर वह इस मैच को जीत जाते हैं तो वे सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब होंगे. लेकिन बारिश उनका खेल बिगाड़ सकती है और पाकिस्तान को फायदा पहुंचा सकती है.
अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले को जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए चीजें गड़बड़ हो जाएगी. क्योंकि इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. इस वक्त पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.036 है जबकि न्यूजीलैंड 0.398 नेट रन रेट की बदौलत उससे काफी आगे है. अगर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 1 रन से भी जीत दर्ज की तो पाकिस्तान को 130 रन से जीत दर्ज करना होगा. जो उनके लिए मुश्किल हो सकता है.
बारिश बिगाड़ सकती है न्यूजीलैंड का खेल
अगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश हो जाती है और मैच रद्द हो जाता है तो कीवी टीम को सिर्फ एक प्वाइंट मिलेगा. इसके बाद अगर पाकिस्तान जीत जाती है तो उसके 2 प्वाइंट्स बढ़ जाएंगे और वो न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगी. इसलिए न्यूजीलैंड की टीम यही चाहेगी कि मुकाबले में बारिश ना हो.
अफगानिस्तान भी कर सकती है क्वालीफाई
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अगर अपने अगले मुकाबले में हार जाती है और अफगानिस्तान अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत जाती है तो वह अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. क्योंकि उनके प्वाइंट्स 12 अंक तक पहुंच जाएंगे. कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इसका फैसला 11 नवंबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड मुकाबले में हो जाएगा.