चमत्कार ही पाकिस्तान को पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में, बाहर होना लगभग तय

चमत्कार ही पाकिस्तान को पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में, बाहर होना लगभग तय

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. अब तक 3 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्का कर चुकी है जबकि 1 जगह के लिए तीन टीमें रेस में शामिल हैं. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अगले दौर में पहुंच चुका है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की किस्मत दांव पर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर है क्योंकि वह दूसरी टीमों के भरोसे है.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अगले दौर में जाने वाली टीमों में से 3 के नाम का फैसला हो चुका है. मेजबान भारत ने टूर्नामेंट में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने सभी 8 मुकाबले जीते हैं. विजय रथ पर सवाल टीम इंडिया ने 7वां मुकाबला जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी.

भारतीय टीम के बाद इस विश्व कप में सबसे ज्यादा दम खेल साउथ अफ्रीका की टीम ने दिखाया है. भारत ने 8 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल किया है तो प्रोटियाज टीम के नाम 6 जीत है. नीदरलैंड्स के खिलाफ एक उलटफेर के अलावा सिर्फ भारत ने ही उसे हराया है. टीम पिछले मुकाबले में उतरने से पहले ही सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली थी

ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में शुरुआती भले ही खराब रही हो लेकिन उन्होंने अपने नाम के मुताबिक खेल दिखाया है. एक वक्त अंक तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच चुकी कंगारू टीम सेमी फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी. ग्लेन मैक्सवेल के अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया

पाकिस्तान ने लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन भारत ने ऐसा धोया कि लगताार चार मैच की हार के बाद ही टीम जीत की पटरी पर लौट पाई. न्यूजीलैंड को पिछले मैच में नामुमकिन जीत को बारिश की मदद से मुमकिन तो बनाया लेकिन उसे सेमीफाइनल का टिकट अपने दम पर नहीं मिल सकता. 1 दिन में यह तय हो जाएगा कि पाक टीम आगे जा रही है या नहीं. न्यूजीलैंड श्रीलंका के मैच के बाद सारे समीकरण सामने होंगे

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अगर पाकिस्तान की टीम पहुंचती है तो उसकी किस्मत का साथ देना जरूरी है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के जैसे अपने दम पर जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान कभी भी आखिरी चार में नहीं पहुंचेगा. उसे या तो फिर से बारिश के भरोसे रहना होगा या फिर दुआ करनी होगी श्रीलंका की टीम को जीत मिले

इस विश्व कप में नंबर 1 वनडे टीम की रैंकिंग लेकर उतरी पाकिस्तान का हाल हद से ज्यादा बुरा है. न्यूजीलैंड की टीम को जहां सिर्फ श्रीलंका को हराने के बाद ही सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा वहीं पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड को श्रीलंका हरा दे. अगर नहीं तो बारिश मैच को रद्द कर दे और उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिले.

इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पाकिस्तान को करिश्माई जीत चाहिए क्योंकि सिर्फ जीत से उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिलने वाला. नेट रन रेट में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से काफी आगे है. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अगर 1 रन से भी जीत हासिल की तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन की जीत दर्ज करनी होगी

Leave a Reply

Required fields are marked *